-
श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की करेगी समीक्षा
पुरी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा सतर्कता के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक विशेष टीम मंगलवार को पुरी पहुंची। इस टीम ने पुरी स्थित 12वीं शताब्दी के श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के उद्देश्य से श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं।
मौजूदा सुरक्षा ढांचे की जांच
सूत्रों के अनुसार, एनएसजी की टीम मंदिर परिसर की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर रही है। वे किसी भी संभावित सुरक्षा खामी की पहचान कर रहे हैं और मंदिर परिसर व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपायों पर विचार कर रहे हैं।
इससे पहले एनएसजी ने जिला पुलिस के साथ प्रारंभिक चर्चा भी की थी। अब पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ और भी विस्तृत बैठकें की जाएंगी, ताकि निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को और प्रभावी बनाया जा सके।
सुरक्षा को लेकर होगी समीक्षा – एसपी
पुरी एसपी विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी कि एनएसजी टीम का उद्देश्य श्री जगन्नाथ मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एनएसजी की टीम देशभर के महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर रही है और इसी क्रम में पुरी पहुंची है। वे मंदिर परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
उन्होंने आगे कहा कि पुरी जगन्नाथ मंदिर, विरासत गलियारा और शहर के अन्य संवेदनशील हिस्सों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अभी तक कोई विशेष आतंकी खतरे की सूचना नहीं है, लेकिन हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल
पुरी एसपी के अनुसार, एनएसजी टीम की यह समीक्षा केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह एक नियमित सुरक्षा समीक्षा है। एनएसजी देशभर के कई स्थानों पर इसी प्रकार की तैयारियां कर रही है। पुरी पुलिस, एनएसजी के साथ मिलकर प्रथम प्रतिक्रिया प्रणाली, विभिन्न एजेंसियों और हितधारकों के साथ समन्वय को मजबूत करने पर काम कर रही है। एनएसजी की टीम अगर अपनी समीक्षा के बाद कोई सुझाव देती है तो हम सुरक्षा उपायों को और भी मज़बूत करेंगे।
धार्मिक स्थल की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क
भारत के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक श्री जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम सरकार की अग्रसक्रिय सुरक्षा नीति को दर्शाता है।