-
8 लोग गंभीर रूप से झुलसे
भद्रक। भद्रक जिले के पुराना बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीडिही चौक के पास स्थित एक पटाखा गोदाम में मंगलवार को जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से तीन की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोदाम में रखा गैस सिलिंडर फटने से आग लगी, जिसके कारण पूरे गोदाम में आग फैल गई। यह गोदाम जिले के सबसे बड़े पटाखा भंडारण केंद्रों में से एक माना जा रहा है। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए।
विस्फोट के समय गोदाम के भीतर कई परिवार मौजूद थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और राहत-बचाव कार्य में जुट गई।
झुलसे हुए सभी लोगों को तत्काल भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। दमकल कर्मियों द्वारा यह जांच जारी है कि कहीं और कोई व्यक्ति आग में फंसा तो नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जाए।