-
नदी में पानी कम होने से बाल-बाल बची 40 लोगों की जान
-
20 से अधिक घायल, विभिन्न अस्पतालों में कराए गए भर्ती
-
भोगराई से बालेश्वर जा रही थी बस
बालेश्वर। जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। 40 यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर नुनियाजोड़ी पुल से नीचे नदी में गिर गई। नदी में पानी कम होने के कारण 40 लोगों की जान बाल-बाल बची, लेकिन हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘शनि देव’ नामक यह यात्री बस एक निजी ऑपरेटर द्वारा चलाई जा रही थी और भोगराई से बालेश्वर की ओर जा रही थी। रास्ते में नुनियाजोड़ी पुल पर एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल से नीचे पानी में जा गिरी।
पानी में उलटी होकर फंसी बस
बस के गिरने के बाद वह पास की बूढ़ाबलंग नदी के कीचड़ भरे हिस्से में उलट गई और उसका एक हिस्सा पानी में डूब गया। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बस की खिड़कियों से यात्रियों को बाहर निकालने लगे।
स्थानीय लोग बने पहले राहतकर्मी
कई लोग बिना देर किए पानी में कूद पड़े और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। कई यात्रियों को बस के एक तरफ जमा किया गया, जहां से उन्हें धीरे-धीरे बाहर निकाला गया।
प्रशासन ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही बालेश्वर के बीडीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ ओड्राफ की टीम ने मोर्चा संभाला और गंभीर रूप से घायल लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
20 से अधिक घायल, महिलाओं और बच्चों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल हुए कम से कम 20 लोगों को, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें बालेश्वर शहर के विभिन्न अस्पतालों में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चश्मदीदों और यात्रियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके। हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।