Home / Odisha / पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा बरसी

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा बरसी

  • भक्तचरण दास राज्यवासियों से बिना शर्त माफ़ी माँगें: अनिल विश्वाल

  • कहा-आतंकवादियों को बचाने के लिए “कवर फायर” दे रहे हैं भक्तचरण दास

भुवनेश्वर। पहलगाम में हुए इस्लामी आतंकवादी हमले को लेकर ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्तचरण दास का बयान अत्यंत निंदनीय है। केंद्र सरकार पर नाटक करने का आरोप लगाते हुए भक्त दास द्वारा यह कहा जाना कि दो राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर आतंकवादी हमला कराया गया है, बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने कहा कि यह बयान दर्शाता है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास आतंकवादियों को बचाना और उन्हें दोषमुक्त करना चाहते हैं। वह आतंकवादियों के लिए कवर फायर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है और पहलगाम में इस्लामी आतंकवादियों ने धर्म प्रचार और कलमा पढ़ाने के बहाने निर्दोष लोगों को गोली मारकर हत्या की है। केवल भक्त दास और कांग्रेस के कुछ नेता ही आतंकवादियों के उद्देश्य और उनकी बर्बरता को नहीं देख पा रहे हैं।

कांग्रेस के कुछ नेता और भक्त दास कह रहे हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमला कराया गया है। वे कहां हैं जब पहलगाम हमले में मारे गए 28 लोगों के परिवार आज भी सदमे में हैं? क्या वे उन परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं?

उन्होंने कहा कि यदि भक्त दास कहते हैं कि पहलगाम हमला चुनाव के मद्देनज़र कराया गया है, तो उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या 1984 में कांग्रेस ने आतंकवादियों से मिलकर इंदिरा गांधी की हत्या करवाई थी? क्योंकि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद, सरकार की कार्यकाल समाप्त न होने पर भी राजीव गांधी के नेतृत्व में चुनाव कराया गया था।

इसी प्रकार, भिंडरावाले को कांग्रेस सरकार ने ही संरक्षण दिया था। 1991 में चुनाव प्रचार के समय राजीव गांधी की हत्या हुई थी, क्या उसमें भी कांग्रेस की भूमिका थी? क्योंकि उस चुनाव में कांग्रेस फिर से जीत गई थी और एलटीटीई को कांग्रेस पहले से ही समर्थन देती आ रही थी।

हम इस दुखद घटना पर राजनीति नहीं करते और न ही सवाल उठाते हैं। भक्त दास को अपना बयान तत्काल वापस लेना चाहिए और राज्यवासियों से निःशर्त माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस शासन के दौरान ही महात्मा गांधी की हत्या हुई, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मृत्यु हुई, दो-दो प्रधानमंत्रियों की हत्या हुई। इन सभी घटनाओं की जिम्मेदारी कांग्रेस क्यों नहीं लेती? बिश्वाल ने यह भी सवाल किया।

पूरा देश पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी पाकिस्तान पर हर दृष्टिकोण से बदला लेने का निर्णय ले चुके हैं। ऐसे समय में कांग्रेस दल का ऐसा आचरण पाकिस्तान की भाषा जैसा प्रतीत होता है।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर “सर तन से जुदा” एजेंडे के तहत एक फोटो पोस्ट किया, जिसे बाद में लोगों की प्रतिक्रिया आने पर हटा दिया गया। बिश्वाल ने सवाल उठाया कि कलाहांडी की गरीबी पर राजनीति करने वाले भक्त दास क्या अपने बयान को हटाएंगे?

Share this news

About desk

Check Also

रबी धान खरीद की तैयारी शुरू, अंतर-मंत्रालयीय बैठक आयोजित

20 जिलों से 14 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रबी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *