Home / Odisha / बारी विधायक पर शासकीय कर्मचारी को थप्पड़ मारने और जातिसूचक गाली देने का आरोप
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बारी विधायक पर शासकीय कर्मचारी को थप्पड़ मारने और जातिसूचक गाली देने का आरोप

  • पुलिस में शिकायत दर्ज, सियासत गरमाई

  • राजस्व विभाग के जूनियर असिस्टेंट ने विधायक विश्वरंजन मल्लिक पर लगाए गंभीर आरोप

जाजपुर। ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) के बारी विधायक विश्वरंजन मल्लिक पर जूनियर राजस्व सहायक ने थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्द कहने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित कर्मचारी अमर रंजन नायक ने इस मामले में पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

नायक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार दोपहर 12:45 बजे विधायक ने उन्हें बारी ब्लॉक कार्यालय बुलाया। वहां विधायक मल्लिक, ब्लॉक चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और कुछ समर्थक मौजूद थे। अमर रंजन नायक का आरोप लगाया कि विधायक ने एक फाइल के बारे में जानकारी पूछी और फिर अचानक मुझे थप्पड़ मार दिया और जातिसूचक गाली दी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि विधायक के समर्थकों ने भी मारपीट की, मुक्के और लातें मारीं।

बारी रामचंद्रपुर थाना प्रभारी ज्योतिर्मयी सेठी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। मामला गंभीर है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

विधायक ने आरोपों को किया खारिज

विधायक विश्वरंजन मल्लिक ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि मैं वहां एक समस्या के समाधान के लिए गया था, जो ब्लॉक की डिप्टी चेयरपर्सन से जुड़ी थी, जो कि एक दलित महिला हैं। मैंने अमर नायक को बुलाकर केवल समस्या के बारे में जानकारी मांगी थी, न ही उन्हें मारा और न ही कोई जातिसूचक टिप्पणी की।

कलेक्टर से भी की शिकायत

नायक ने जाजपुर जिला कलेक्टर पी अन्वेषा रेड्डी से भी मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रशासनिक हलकों और राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …