-
अध्यक्ष ज्योति रंजन पलई की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
कटक. समृद्ध कटक एक कटक की ओर से सीडीए सेक्टर-6 में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओडिशा सरकार समीर दे, सम्मानित अतिथि कटक नगर निगम शांति कमेटी के महासचिव भिखारी दास, कटक नगर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीधर प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे.
समृद्ध कटक के अध्यक्ष एवं भाजपा के युवा नेता ज्योति रंजन पलई ने अपनी संस्था के गठन के अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं को कोरोना योद्धा के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि इन महामारी में कोरोना जैसी महामारी में पत्रकारों का भी अहम योगदान है आज इन पत्रकारों की वजह से मिनट मिनट की खबरें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल रही है.
इसलिए आज यह कार्यक्रम संगठन के स्थापना के अवसर पर किया गया है. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री समीर देने पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहां की सही रूप में देखा जाए तो आज के यह सभी कोरोना योद्धा हैं. विश्वव्यापी फैली इस महामारी में अपनी जान को खतरे में डालकर जो सेवा कर रहे हैं यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि लड़ना है और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए हाथों की सफाई, मुंह पर मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. इस कार्यक्रम में कटक शहर के सैकड़ों पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर चौधरी बाजार पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष राय, सीडीए बीजेपी युवा नेता देवाशीष समांतराय, मंडल अध्यक्ष ललातेंदू दास उर्फ बादल, शरत भाई, सविता रंजन पटनायक, सहित संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं भाजपा के युवा नेता उपस्थित थे.