भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र काडाम ने विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढी से विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
अध्यक्ष को संबोधित अपने पत्र में काडाम ने लिखा कि यह आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर क्षण में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना आवश्यक है ताकि सभी विधायक शोक संवेदना व्यक्त कर सकें, पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखा सकें और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे सकें।
काडाम ने पत्र में लिखा कि इस संकटपूर्ण घड़ी में हम आग्रह करते हैं कि विधानसभा का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए। इससे सभी सदस्यों को यह अवसर मिलेगा कि वे अपने शोक को प्रकट करें, पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ एकता में खड़े हों और यह दर्शाएं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई किसी भी राजनीतिक मतभेद से ऊपर है।
काडाम ने यह भी कहा कि यह सत्र राज्य की ओर से एकजुटता का प्रतीक होगा और आतंक के खिलाफ मजबूत राजनीतिक और सामाजिक एकता का संदेश देगा।