-
हमले से बचे परिवार से की पूछताछ
कटक। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम कटक पहुंची है। टीम ने उस स्थानीय परिवार से पूछताछ की है जो इस घातक हमले में बाल-बाल बच गया था।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने कटक निवासी रंजीत भोई, उनकी पत्नी, बेटे और बहू से पूछताछ की है। यह परिवार उस वक्त बाईसरन घाटी के पास मौजूद था, जब यह आतंकी हमला हुआ। बताया गया कि वे कश्मीर घूमने गए थे और बाईसरन में फोटो और वीडियो ले रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
हवाई फायरिंग से डर और भगदड़ का माहौल बना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने हवा में गोलियां चलाईं, जिससे डर और भगदड़ का माहौल बन गया। पर्यटक इधर-उधर भागते नजर आए।
एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने रंजीत भोई के परिवार से मुलाकात की। बताया गया कि हमले में रंजीत की पत्नी को कई चोटें आई थीं।
परिवार ने चार आतंकियों को देखने का किया था दावा
सूत्रों के अनुसार, परिवार ने पहले दावा किया था कि उन्होंने चार आतंकियों को देखा था और उनके सामने ही तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। एनआईए ने परिवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें भी दिखाईं और घटना के दौरान लिए गए किसी भी फोटो या वीडियो की मांग की है, जो जांच में मददगार हो सकते हैं।
एनआईए और स्थानीय पुलिस मिलकर जांच को रही हैं आगे बढ़ा
घटना स्थल के इतने पास ओडिशा के लोगों की मौजूदगी ने मामले को राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में ला दिया है। एनआईए और स्थानीय पुलिस मिलकर इस संवेदनशील मामले में जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
एनआईए ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यदि नए सुराग मिलते हैं तो और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।