-
चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील
भुवनेश्वर. अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व इसके युवा संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल ने गलवान घाटी में चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या के प्रतिवाद में चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग का पुतला फूंका. संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीनी पताका को भी जलाया.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार महंत ने इस अवसर पर कहा कि चीन ने जो किया है वह अक्षमणीय है. इस कारण भारत सरकार को चीन को सबक सिखाने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.
उन्होंने मांग की कि भारत सरकार चीन द्वारा तैयार सामग्रियों पर भारत में रोक लगाये. चीन के साथ समस्त व्यवसायिक समझौतों को रद्द करे. महंत ने कहा कि चीन भारत का पड़ोसी कभी नहीं रहा. चीन व भारत के बीच तिब्बत एक बफर स्टेट था. इसलिए भारत को चाहिए कि तिब्बत को स्वतंत्र देश के रुप में मान्यता प्रदान करे.
इस कार्यक्रम में चीन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष विश्वरंजन जेठी, उपाध्यक्ष महेन्द्र दलाई, उमाकांत ब्रह्मचारी, अजीत दास, चंद्रशेखर बेहरा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.