-
छापे में 36 डेटोनेटर, 33 जिलेटिन स्टिक, नक्सली वर्दी और प्रचार सामग्री सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
भुवनेश्वर। सुरक्षा बलों ने शनिवार को ओडिशा के बौध जिले के कनागुन गांव के पास एक माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी), जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) और बम निष्क्रियता दस्ते की संयुक्त टीम ने मनमुण्डा थाना क्षेत्र के माताकुपा संरक्षित वन में योजनाबद्ध अभियान चलाया।
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नेतृत्व में किए गए इस छापे में 36 डेटोनेटर, 33 जिलेटिन स्टिक, नक्सली वर्दी और प्रचार सामग्री सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए। अधिकारियों ने इसे माओवादी गतिविधियों पर बड़ी सफलता बताया है।
यह कार्रवाई ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी ठिकानों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियानों की कड़ी में एक और बड़ी उपलब्धि है।
इस महीने की शुरुआत में, सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में ओडिशा-झारखंड सीमा पर फैले घने सरंडा वन में एक माओवादी शिविर को ध्वस्त कर दिया था।
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने वहां 16 बंकरों को नष्ट किया और 5-5 किलोग्राम के चार आईईडी, डेटोनेटर, संचार उपकरण और माओवादी साहित्य बरामद किया था।
इससे पहले फरवरी में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के चिंतलनार जंगलों में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट ने माओवादी स्वास्थ्य शिविर का भंडाफोड़ किया था, जहां से स्वचालित नेत्र परीक्षण मशीन, दवाइयां और गर्म पानी की थैलियों जैसे उन्नत चिकित्सा उपकरण बरामद किए गए थे।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाईबी खुरानिया ने हाल ही में राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा था कि पहले राज्य के 21 जिले माओवादी प्रभावित थे, लेकिन 2025 में यह संख्या घटकर सात रह गई है।