-
नयागढ़ जिले में गई तीन की जान कटक में एक डूबा
भुवनेश्वर। रविवार को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों में चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नयागढ़ और कटक जिलों से सामने आई इन घटनाओं ने स्थानीय समुदायों और परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
नयागढ़ जिले के दासपल्ला थाना क्षेत्र के गोडीबिड़ा गांव में तीन नाबालिग लड़कों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय शुभा खिलार (बहादखला पोड़ा साही), 11 वर्षीय उमाकांत नायक और 11 वर्षीय रितेश प्रधान (दोनों खलामड़ा गांव, नुआगांव थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह ये तीनों बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तीनों को तुरंत दासपल्ला मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गोडीबिड़ा गांव में शोक की लहर है।
कटक में काठजोड़ी नदी में बह गया नाबालिग लड़का
एक अन्य घटना में कटक के खाननगर क्षेत्र के पास काठजोड़ी नदी में नहाते समय एक नाबालिग लड़का तेज धार में बह गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 14 वर्षीय सूर्यकांत माझी के रूप में हुई है, जो कटक शहर के बेटाबिंधानी साही का रहने वाला था। नदी में नहाते समय वह तेज बहाव में फंस गया और लापता हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तत्काल खोजबीन अभियान शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद सूर्यकांत का शव खाननगर रेलवे पुल के पास नदी से बरामद किया गया।