-
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने की घोर निंदा
-
आतंकी हमले को मानवता पर हमला करार दिया
-
भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में मृत ओडिशा के लाल प्रशांत कुमार सतपथी को श्रद्धांजलि देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भुवनेश्वर स्थित श्री राम मंदिर के समक्ष आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारियों के साथ-साथ सदस्य, स्थानीय नागरिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने की। उन्होंने इस आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए इसे मानवता पर हमला करार दिया और भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
गीतांजलि केजरीवाल ने कहा कि प्रशांत सतपथी की असमय और हिंसक मौत ने पूरे ओडिशा को दुखी कर दिया है। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की भावनाओं पर हमला है। आतंक के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाना आज समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जब भी ज़रूरत होगी, मारवाड़ी युवा मंच उनके परिवार की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि मंच का कर्तव्य है कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा रहे।
श्रद्धांजलि सभा में दीप प्रज्ज्वलन, मौन प्रार्थना और पुष्प अर्पण के माध्यम से मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
एकजुटता और संवेदना का संदेश
इस आयोजन के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर ने यह संदेश दिया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो, समाज अपने वीर नागरिकों और उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता और राष्ट्रीय एकता की भावना ही ऐसे हमलों का सशक्त जवाब है।
इस मौके पर
शाखा के पूर्व अध्यक्ष उमेश खंडेलवाल, मुन्ना अग्रवाल तथा वरिष्ठ सदस्य रमाशंकर रूंगटा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।