-
हत्या की साजिश रचते समय पुलिस ने किया पीछा
ढेंकानाल। जिले के मंगलपुर क्षेत्र में बुधवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी देवाशीष बेहरा उर्फ ‘हुण्ड’ घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, देवाशीष को उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ढेंकानाल सदर पुलिस के मुताबिक, हुण्ड एक सुनियोजित हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी।
20 से अधिक मामलों में आरोपी, ‘किंग ऑफ फॉरेस्ट गैंग’ का सरगना
बताया जाता है कि देवाशीष बेहरा उर्फ हुंड इलाके का कुख्यात अपराधी है और उस पर हत्या, डकैती, चोरी सहित 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह ‘किंग ऑफ फॉरेस्ट गैंग’ का नेतृत्व करता है, जो लंबे समय से इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इस गिरोह की गतिविधियों से स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना
पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए संभावित हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस का कहना है कि हुण्ड के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए अभियान जारी रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
