कटक। दुर्गापुर में आयोजित मल्टीपल कन्वेंशन समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा सम्पत्ति मोड़ा को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल से सम्मानित किया गया। यह क्लब का सर्वोच्च प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
यह सम्मान लायंस क्लब इंटरनेशनल के थर्ड वाइस प्रेसिडेंट मनोज साहा द्वारा, डिस्ट्रिक्ट 322 C2 के गवर्नर प्रलुब्ध जेना की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस चार दिवसीय आयोजन में देश भर से 13 जिलों के लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हजारों लायंस सदस्य मौजूद रहे।
समारोह में पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विष्णु बाजोरिया, जी.एस. हुरा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न सामाजिक विषयों पर सत्र आयोजित हुए और सेवा कार्यों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।
अब तक 530 से अधिक सम्मान
सम्पत्ति मोड़ा को अब तक 530 से अधिक स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। इनमें ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विशिष्ट समाजसेवी सम्मान दो बार, द ग्रेट इंडियन वुमन अवार्ड, अग्र विभूति सम्मान, प्लैटिनम प्रेसिडेंट अवार्ड, नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, युवा रत्न, समाज रत्न, प्रतिभा पूजा सम्मान, आदर्श नारी सम्मान आदि शामिल हैं।
पिछले 30 वर्षों से लायंस क्लब से जुड़ी सम्पत्ति मोड़ा निःस्वार्थ भाव से मानवता और जीव मात्र की सेवा में समर्पित हैं। कोई भी जरूरतमंद जब उनके पास पहुंचता है, तो वे तन-मन-धन से सहयोग करने में कभी पीछे नहीं हटतीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
