-
स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन
भुवनेश्वर। देशभर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय गवर्निंग परिषद की बैठक इस बार ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित होगी। यह बैठक 25 और 26 अप्रैल को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में आयोजित होगी। इस बैठक को व्यापारी सम्मान वर्ष 2025 के तहत आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कैट की सलाहकार श्रीमती स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि होंगी।
बैठक में कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन खंडेलवाल, राष्ट्रीय चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, संयुक्त महासचिव सुधाकर पंडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्व) आरके शुक्ला, ओडिशा चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, ओडिशा अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, राज्य महासचिव सीए अमित कुमार दारूका, भुवनेश्वर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार अग्रवाल तथा सरकार व मीडिया प्रभारी एलएन अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में जाजपुर के सांसद आरएन बेहेरा सहित छह अन्य सांसद भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
इस दो दिवसीय बैठक में देशभर से करीब 100 व्यापारी प्रतिनिधि तथा ओडिशा के विभिन्न जिलों से 125 व्यापारी भाग लेंगे। बैठक में व्यापारियों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। यह जानकारी आज कैट की ओर से आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में दी गई। बताया गया है कि पहले दिन के सत्र में नए व्यापार अवसरों की संभावनाएं, तेजी से बढ़ता ऑनलाइन व्यापार और उसका पारंपरिक व्यापारियों पर प्रभाव, साइबर ठगी और उससे सुरक्षा के उपाय तथा कैट संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
दूसरे दिन ओडिशा में व्यापार की संभावनाएं, वस्तु एवं सेवा कर के सात वर्षों की समीक्षा, राज्य स्तर पर व्यापार की चुनौतियां और समाधान, महिला व्यापारियों की भागीदारी और प्रगति, व्यापार में आधुनिक तकनीकों का समावेश, युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास से जोड़ना तथा सामाजिक माध्यमों के जरिए व्यापार विस्तार जैसे विषयों पर मंथन किया जाएगा।
कैट की यह बैठक व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए नई दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। आयोजकों ने सभी प्रतिनिधियों और मीडिया से समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।