-
रेंगाली, बालियापाल और लेफ्रीपाड़ा में कोर्ट का गठन
भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य सरकार ने राज्य में न्यायिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन नई सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अदालतों का गठन किया है। ये अदालतें क्रमशः बालेश्वर जिले के बालियापाल, सुंदरगढ़ जिले के लेफ्रीपाड़ा, और संबलपुर जिले के रेंगाली में स्थापित की गई हैं।
इन अदालतों के गठन की प्रक्रिया ओडिशा उच्च न्यायालय से परामर्श लेकर पूरी की गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति देने के बाद राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी की। इन नए सिविल जज कोर्ट्स की स्थापना के साथ ही संबंधित राजस्व तहसीलों पर इनकी क्षेत्राधिकार लागू हो जाएगी। इसके परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों में पहले से कार्यरत अन्य जूनियर डिवीजन सिविल जज अदालतों का अधिकार समाप्त हो जाएगा। यह पहल न केवल न्याय प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाएगी, बल्कि आम नागरिकों को त्वरित और स्थानीय स्तर पर न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
