Home / Odisha / जन्मदिन पर जुड़वा बहनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया 30 हजार रुपये

जन्मदिन पर जुड़वा बहनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया 30 हजार रुपये

कटक. अपने दादा की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से दोशी परिवार की जुड़वां बहनों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 30 हजार की राशि कटक के कलेक्टर श्री भवानी शंकर चैयनी जी को हस्तांतरित किया. कोरोना के प्रकोप में हर व्यक्ति, संस्था अपनी क्षमता अनुसार मुख्यमंत्री राहतकोष को मदद दे रहे हैं. साई इंटरनेशनाल स्कूल, भुवनेश्वर में दसवीं कक्षा की छात्रा 16 वर्षीय जुड़वा बहनों कृपा एवं किर्तना दोशी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में जमा पूंजी को सेवा कार्य के लिए अर्पित किया. कृपा अपने स्कूल की तरफ से पिछले तीन साल से लगातार खो-खो नेशनल खेल रही है एवं किर्तना संगीत के माध्यम से अपने स्कूल में एक अलग पहचान बना चुकी है. कटक के प्रतिष्ठित दोशी परिवार का हर सदस्य सामाजिक सेवा में जड़ित है. उनके दादाजी सुधाकर दोशी ने 1999 के महाचक्रावात के पश्चात पुनर्वास के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण कार्य एवं योगदान किया था. कोरोना के विपदा में समाज के ट्रस्टी होने की जिम्मेदारी निभाते हुए 100 परिवार को राशन एवं कटक नगर निगम को 700 किलो ब्लीचिंग देने के लिए राशि एकत्रित करने में मदद की. कृपा, किर्तना के पिता रूपेश दोशी गुर्जर भारती के अध्यक्ष के रूप में तीन साल से काफी दक्षता से कार्य संचालित कर रहें हैं. दृष्टिदान संस्था के उपसभापति की हैसियत से चक्षुदान के प्रचार एवं चक्षु संग्रह में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहें हैं. कटक सीडीए-10 स्थित जीवन रेखा हेल्थ केयर के माध्यम से मेडिकल क्षेत्र में भी निरंतर सेवा देते आ रहे हैं.

Share this news

About desk

Check Also

इंडिगो उड़ान संकट से ओडिशा में होटल बुकिंग रद्द

 पुरी में पर्यटन क्षेत्र को गहरा झटका, कारोबारियों में बढ़ी चिंता पुरी/भुवनेश्वर। इंडिगो की लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *