भुवनेश्वर । सोमवार देर रात केन्दुझर जिले के एक निजी कॉलेज में एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया।
मृतक की पहचान जलंधर महांत के रूप में हुई है । वह पाटना थाना क्षेत्र के टांगरपड़ा गांव के निवासी जगबन्धु महांत के पुत्र थे । वह केन्दुझर शहर स्थित गायत्री रेजिडेंशियल कॉलेज में समर कोर्स में दाखिल थे और कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, जलंधर ने रात करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ खाना खाया और फिर सोने चले गए। रात करीब 1 बजे जब हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र उन्हें जगाने गए तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे। इससे घबराकर छात्रों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन को सूचित किया।
कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें केन्दुझर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जलंधर की अचानक हुई मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही केन्दुझर टाउन पुलिस कॉलेज पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।