Sat. Apr 19th, 2025
  •  मुख्य शासन सचिव ने दिए कई निर्देश

  •  कहा-रथयात्रा की तैयारियों में कोई भी खामी न रहे

भुवनेश्वर। वर्ष 2025 की पुरी की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा का शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए आज अपराह्न लोकसेवा भवन में मुख्य शासन सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में एक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य शासन सचिव ने पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि रथयात्रा की तैयारियों में कोई भी खामी न रहे, इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें।
इस बैठक में मुख्य शासन सचिव के साथ राज्य पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ अरविंद कुमार पाढ़ी, राज्य प्रशासन के विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, वर्चुअल माध्यम से गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव सत्यव्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव, पुरी के जिलाधिकारी, पुरी के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में यह चर्चा की गई कि रथयात्रा का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो। इसके लिए ट्रैफिक नियंत्रण की दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, रथयात्रा के संचालन एवं भीड़ प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों की सेवाओं के समन्वय हेतु एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, रथ निर्माण की तैयारियाँ, रथ खींचने की व्यवस्था, बड़दांड की तैयारियां, विशिष्ट अतिथियों के लिए विशेष प्रबंध आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Share this news