Home / Odisha / चुनाव में संबित पात्र के लिए की गई घोषणा गडकरी ने पूरी की
NITIN-01 चुनाव में संबित पात्र के लिए की गई घोषणा गडकरी ने पूरी की

चुनाव में संबित पात्र के लिए की गई घोषणा गडकरी ने पूरी की

  • चिल्का झील-सातपड़ा-कृष्णप्रसाद प्रखंड की जोड़ने वाली सड़क और दो पुलों को मंजूरी दी

  • कहा-डीपीआर हो रहा है तैयार, शिलान्यास के लिए आऊंगा

भुवनेश्वर। ओडिशा में 2024 में हुए संसदीय चुनाव के दौरान पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्र के लिए की गई घोषणा को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है। गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बरमुंडा मैदान में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि चुनाव के दौरान संबित पात्र ने कहा कि आप के घोषणा करने से मैं यह चुनाव जीत जाऊंगा। उस दौरान में चिल्का झील और सातपड़ा-कृष्ण प्रसाद प्रखंड के बीच आठ किलोमीटर लंबाई वाली सड़क और इसके बीच दो पुल की परियोजना को पूरा करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस पर 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए डीपीआर जल्द पूरी हो जाएगा। उसका भी शिलान्यास करने मैं जल्द वहां आऊंगा।

सीआईआरएफ फंड के तहत 1000 करोड़ मंजूर किए

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बरमुंडा में आयोजित एक भव्य समारोह में ओडिशा के लिए सड़क संरचना की घोषणा के बीच ओडिशा के लिए सीआईआरएफ फंड के तहत 1000 करोड़ मंजूर किए जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने मंच से ही मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री से सीआईआरएफ फंड के तहत मंजूर किए गए 1000 हजार करोड़ रुपये में 800 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजने को कहा। साथ ही कहा कि 200 करोड़ मेरे लिए छोड़ दीजिए, ताकि अन्य आने वाले सांसदों की मांगें पूरी कर सकूं।

वर्ल्ड स्किल सेंटर का दौरा किया

आज ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ गडकरी ने भुवनेश्वर में वर्ल्ड स्किल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने ट्विट पर लिखा कि यहां अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और युवाओं को भविष्य के कौशल से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता से प्रभावित हुआ।

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

27 मई तक केरल पहुंचेगा दक्षिण-पश्चिम मानसून

ओडिशा में गर्मी रहेगी चरम पर अगले पांच दिन और भीषण गर्मी का अनुमान पश्चिमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *