Sat. Apr 19th, 2025
  • कहा-ईडी की नकारात्मकता को देखते हुए ईडी के बीच में एन लगाकर रुकावट को खत्म करना चाहिए

  • कांग्रेस से भी इसे बंद करने की मांग उठाने को कहा

भुवनेश्वर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों का राजनीतिक प्रतिशोध के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है, तो ऐसी एजेंसियों को बंद कर देना चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि मैं कांग्रेस से भी अपील करता हूं कि वह ऐसी एजेंसियों को बंद कराने की मांग करे। इसके बाद उन्होंने ट्विट करके लिखा कि ईडी की नकारात्मकता को देखते हुए ईडी के बीच में एन लगाकर रुकावट को खत्म करना चाहिए।

जब उनसे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर चार्जशीट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ईडी कानून तो कांग्रेस ने ही लाया था। उस समय भी कई पार्टियों ने इसका विरोध किया था। अब वही कानून उनके (कांग्रेस) खिलाफ इस्तेमाल हो रहा है।

‘ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का दुरुपयोग

अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा के खिलाफ बोलने वाले हर नेता के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग अब विपक्षी नेताओं को डराने के उपकरण बन चुके हैं।

धर्म या जाति के नाम पर हिंसा नहीं

मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा पर उन्होंने कहा कि जहां भी सांप्रदायिक तनाव होता है, वहां सभी राजनीतिक दलों को मिलकर स्थानीय लोगों से अपील करनी चाहिए कि समाज हिंसा से आगे नहीं बढ़ सकता। धर्म या जाति के नाम पर हिंसा नहीं होनी चाहिए।

योगी आदित्यनाथ पर भी किया करारा हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक टिप्पणी पर तीखा पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि केवल भगवा कपड़ा पहन लेने से कोई योगी नहीं बन जाता। गीता में कहा गया है कि योगी वह होता है जो दूसरों के दर्द को अपना समझे, न कि शब्दों से दूसरों को चोट पहुंचाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को हर क्षेत्र में “शून्य” करार दिया और कहा कि यूपी अधिकतर राष्ट्रीय सूचकांकों में निचले पायदान पर है, और इसके बावजूद सीएम संतुष्ट हैं।

महाकुंभ में लापता की सूची क्यों नहीं जारी कर रही सरकार?’

अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कुंभ मेले के दौरान लापता या मृत श्रद्धालुओं की सूची न जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि सूची जारी हुई तो उन्हें मुआवजा देना पड़ेगा, इसलिए वह यह नहीं कर रही।

राहुल गांधी के कुंभ नहीं जाने पर बोले—उनकी श्रद्धा है

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रयागराज कुंभ नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत आस्था का विषय है।

तमिलनाडु के मुद्दे पर भी जताया समर्थन

तमिलनाडु में जनसंख्या के आधार पर सीटों के परिसीमन के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि हम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रुख का समर्थन करते हैं। यह एक साजिश है जिससे सीमाओं में फेरबदल करके चुनावी लाभ उठाया जा सके।

पुरी में जगन्नाथ भगवान के किए दर्शन

अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Share this news