Home / Odisha / बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर किए गए याद

बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर किए गए याद

  • मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

  • ओडिशा के गौरव को किया नमन

भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और महान जननेता बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर आज प्रदेशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके योगदान को याद किया।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि स्वतंत्रता सेनानी, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और महान जननेता बीजू पटनायक जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि। शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। वे आत्मसम्मान से परिपूर्ण एक गौरवशाली ओड़िया थे।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर स्थित बीजू पटनायक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी, उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव, प्रभाती परिडा, मंत्रीगण और भाजपा विधायकों ने भी श्रद्धांजलि दी।

नवीन पटनायक और बीजद नेताओं ने भावभीनीं श्रद्धांजलि

बीजू पटनायक के छोटे बेटे और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी बीजू पटनायक पार्क जाकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें “ओडिशा की शान” बताया। इसके बाद उन्होंने एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ओड़िया गौरव, महान जननेता बीजू बाबू को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका साहसी जीवन और अटूट संकल्प करोड़ों ओड़ियाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने जनता के बीच रहकर जनता के लिए कार्य करने का मंत्र दिया, जो आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है। लोगों के साथ जीने और उनके लिए काम करने का मंत्र हमें हमेशा 4.5 करोड़ ओड़िया जनता की सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।

बिंदुसागर में तिल तर्पण

बीजद की ओर से पार्टी समन्वय समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में लिंगराज मंदिर के पास स्थित पवित्र बिंदुसागर तालाब में तिल तर्पण किया गया। इसके बाद शंख भवन में ‘तिरोधन दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन कर बीजू बाबू की स्मृतियों को नमन किया गया। इस अवसर पर लिंगराज मंदिर के पास बिंदुसागर में आयोजित श्राद्ध समारोह में बीजद के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र, अशोक पंडा, बीएमसी मेयर सुलोचना दास, भुवनेश्वर (उत्तर) विधायक सुशांत राउत, भुवनेश्वर (मध्य) विधायक अनंत नारायण जेना सहित कई नेताओं ने भाग लिया और बीजू पटनायक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान बीजद नेता संजय दासवर्मा ने कहा कि बीजू बाबू को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर हम भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वह हमेशा कहते थे कि ओडिशा एक गरीब राज्य नहीं रह सकता, क्योंकि यहां खनिज संसाधनों की भरमार है और लंबा समुद्री तट है। उन्होंने 50 वर्षों से अधिक समय तक राज्य को औद्योगिक हब बनाने के लिए संघर्ष किया। आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि बीजू बाबू के सपनों के अनुसार ओडिशा को एक विकसित राज्य बनाएंगे।

पूरे राज्य में हुए कई कार्यक्रम

प्रदेशभर में बीजू पटनायक की स्मृति में विभिन्न संगठनों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई जगहों पर उनके जीवन और उपलब्धियों पर व्याख्यान, संगोष्ठियाँ तथा रक्तदान शिविरों का भी आयोजन हुआ। बीजू पटनायक की पुण्यतिथि ने एक बार फिर ओडिशा को उनके ओजस्वी नेतृत्व और योगदान की याद दिला दी, जिसे न केवल राज्य बल्कि पूरा देश सदा स्मरण करता रहेगा। राज्यभर में बीजद कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बीजू पटनायक को श्रद्धांजलि देकर उनके योगदान को स्मरण किया।

बीजू पटनायक: एक प्रेरणादायी विरासत

बीजू पटनायक का जन्म 5 मार्च 1916 को कटक में हुआ था। वे दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार 1961 से 1963 तक और दूसरी बार 1990 से 1995 तक वह मुख्यमंत्री रहे। वे भारत सरकार में स्टील, खान और कोयला मंत्री भी रह चुके थे। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे कई बार जेल गए। उनका राजनीतिक जीवन लोकसभा में चार बार, राज्यसभा में एक बार और ओडिशा विधानसभा में सात बार निर्वाचित होने से सुसज्जित रहा। बीजू पटनायक को साहसिक नेतृत्व, दूरदर्शिता और राष्ट्रप्रेम के लिए जाना जाता है। उनके विकासवादी दृष्टिकोण और ओडिशा को आधुनिक राज्य के रूप में गढ़ने के प्रयासों को आज भी लोग याद करते हैं।

Share this news

About admin

Check Also

नई आबकारी नीति इसी माह के अंत तक लागू होगी

तीन वर्षों तक रहेगी प्रभावी दीर्घकालिक सोच के साथ व्यापक नीति की तैयारी – पृथ्वीराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *