-
17 अप्रैल से होगा पंजीकरण शुरू
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी आगामी सोमवार, 21 अप्रैल को संबलपुर में जन शिकायतों की सुनवाई करेंगे। यह जनसुनवाई कार्यक्रम संबलपुर नगर निगम कार्यालय, दुर्गापाली परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम नागरिक अपनी समस्याएं और शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे।
जनसुनवाई के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इच्छुक नागरिक जनसुनवाई पोर्टल या जनसुनवाई मोबाइल ऐप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे।
इस विशेष कार्यक्रम के दौरान अधिकतम 1000 पंजीकृत आवेदक 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे से मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपनी शिकायतें और समस्याएं साझा कर सकेंगे।
यह जानकारी सामान्य प्रशासन एवं जनशिकायत विभाग, ओडिशा सरकार द्वारा जारी की गई है। जनसुनवाई का उद्देश्य सरकार और जनता के बीच संवाद को मजबूत करना और लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से सुनिश्चित करना है।