-
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने की घोषणा
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित राम मंदिर परिसर से रविवार तड़के अगवा किए गए डेढ़ वर्षीय बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के बाद ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने राहत जताते हुए घोषणा की कि अब इस मासूम को मिशन वात्सल्य योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अगवा किया गया बच्चा अपनी नेत्रहीन मां की गोद में सुरक्षित लौट आया है। अब इस बच्चे को मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत मदद मिलेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेगी।
मिशन वात्सल्य योजना का लाभ
– वित्तीय सहायता के रूप में इस योजना के तहत पात्र बच्चों को 4,000 प्रति माह की सहायता दी जाती है, जब तक वे 18 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंचते।
– यह योजना उन बच्चों के लिए है, जिनकी माताएं विधवा, तलाकशुदा या परिवार द्वारा परित्यक्त हैं, साथ ही ऐसे अनाथ बच्चे जो अपने विस्तारित परिवार के साथ रहते हैं।
– यह योजना केंद्र और राज्य सरकारों के बीच 60:40 के अनुपात में वित्तीय साझेदारी के तहत संचालित होती है।
सोते समय हुआ था अपहरण
उल्लेखनीय है कि हनुमान जयंती के अवसर पर राम मंदिर परिसर में सो रही नेत्रहीन मां लक्ष्मी के पास से उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र केशव का अपहरण कर लिया गया था। आरोपी ने बच्चे को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन ले जाकर बालेश्वर की ट्रेन में चढ़ाया। वहां, वह बेंगलुरु में मिली अपनी परिचित झेलम रानी पंडा से मिला और दोनों बच्चे के साथ फरार हो गए। पुलिस ने बाद में बच्चे को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह एक पूर्व नियोजित अपहरण था।