Home / Odisha / ओडिशा में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगात

ओडिशा में महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को बड़ी सौगात

  •  बिना ब्याज के अब 10 लाख तक का ऋण मिलेगा

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने महिलाओं के स्व-सहायता समूहों के लिए ब्याज-मुक्त ऋण योजना को अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 और उसके बाद भी जारी रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए स्पष्ट किया कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण और उद्यमशीलता को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस योजना के तहत अब महिला समूह 10 लाख तक का ऋण बिना किसी ब्याज के प्राप्त कर सकेंगे। पहले यह योजना 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि ओडिशा में ‘लखपति दीदी’ तैयार हों, जो आत्मनिर्भर बनकर राज्य की ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को मजबूती दें। इस योजना से न केवल महिलाएं उद्यमिता की ओर अग्रसर होंगी, बल्कि उनका सामाजिक और आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
राज्य सरकार का यह कदम महिला समूहों को वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में एक मजबूत आधार देगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार व आय के नए अवसर भी खोलेगा। ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर ओडिशा की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Share this news

About admin

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए बालेश्वर पहुंची एनआईए टीम

 मृतक प्रशांत सतपथी की पत्नी से पूछताछ जारी बालेश्वर। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *