-
भुवनेश्वर एम्स में अंतिम सांस ली

गोविंद राठी, भुवनेश्वर
बालेश्वर सदर के भाजपा विधायक मदन मोहन दत्त उर्फ मंगू भाई का निधन हो गया है. आज सुबह भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 2019 में भाजपा के बैनर तले उन्होंने विधानसभा चुनाव में विजयश्री हासिल की थी. इसके बाद से वे बीमार चल रहे थे और गंभीर अवस्था में उनको भुवनेश्वर एम्स में भर्ती कराना पड़ा था. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 9: 45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से बालेश्वर में उनके चहेतों की भी शोक की लहर दौड़ गई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
