-
अपहर्ता ने बड़े बच्चे को जूस देकर गोद से छोटे बच्चे को उठा कर हुआ फरार
-
अपने दो बच्चों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी महिला
-
पुलिस की कई टीमें रेस्क्यू में जुटीं
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार तड़के एक हृदयविदारक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। राम मंदिर इलाके के पास फुटपाथ पर सो रही एक नेत्रहीन महिला की गोद से करीब डेढ़ साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया। यह घटना तड़के लगभग 3 बजे की है, जब महिला अपने दो बच्चों के साथ फुटपाथ पर सो रही थी।
मां की आंखों की रोशनी नहीं होने के कारण वह कुछ देख नहीं सकी, लेकिन जैसे ही वह जागी, उसने पाया कि उसकी गोद में सोया बच्चा गायब है। पहले तो उसे समझ नहीं आया, लेकिन जब उसने अपने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई तो स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खारवेलनगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया।
श्रीराम मंदिर के पास हुई घटना
जानकारी के अनुसार, महिला और उसके दोनों बच्चे बेहद गरीबी में जीवन बिता रहे थे और राम मंदिर के पास फुटपाथ पर अस्थायी रूप से शरण लिये हुए थे। उसी दौरान देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने पहले उसके बड़े बच्चे को जूस दिया और महिला की गोद से छोटे बच्चे को चुपचाप उठा कर फरार हो गया। इस घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि शहर में रहने वाले बेसहारा, दिव्यांग और गरीब नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
बच्चे की तलाश के लिए कई टीमें गठित
भुवनेश्वर डीसीपी ने सोमवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया है और कई टीमों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा हम बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मानव और तकनीकी खुफिया सूचनाओं के आधार पर जांच की जा रही है। जांच चल रही है इसलिए हम ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते, लेकिन जो भी जरूरी कदम हैं, वे सभी उठाए जा रहे हैं। डीसीपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी या सुराग मिले, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करें।
निगरानी बढ़ा दी गई
फिलहाल शहर के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, टोल गेट, चेकपोस्ट और अन्य परिवहन स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आसपास के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही, कमिश्नरेट पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटियों को भी सूचित किया गया है, और जरूरत पड़ने पर उन्हें भी जांच में शामिल किया जाएगा।
शहर में आक्रोश और चिंता का माहौल
इस घटना के बाद भुवनेश्वर में गहरा आक्रोश और चिंता का माहौल है। बाल अधिकार कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और प्रशासन से अपहृत बच्चे को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की है। साथ ही उन्होंने शहर में रह रहे बेघर, महिलाएं, और बच्चे जैसे कमजोर वर्गों के लिए विशेष सुरक्षा और पुनर्वास नीति लागू करने की मांग की है।