-
बीजद मुखिया के पोस्ट को मजाकिया बताया
-
कहा- विलुप्ति की ओर बढ़ रही बीजद
-
नवीन का बयान पाखंडपूर्ण: स्वाईं
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री एवं भाजपा विधायक संपद स्वाईं ने बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक पर तीखा हमला बोला है। जाजपुर जिले के धर्मशाला में बीजद नेता प्रणव बलवंतराय पर हुए हमले के बाद नवीन पटनायक द्वारा किया गया सोशल मीडिया पोस्ट को मंत्री स्वाईं ने मजाकिया करार दिया। मंत्री स्वाईं ने दावा किया कि बीजद अब खत्म होने की कगार पर है। यह पार्टी धीरे-धीरे विलुप्ति की ओर बढ़ रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को नवीन पटनायक ने ट्वीट कर अपनी पार्टी के नेता पर हमले की निंदा की थी और राजनीतिक हलकों में शांति व अनुशासन बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने लिखा कि धर्मशाला के पूर्व विधायक एवं बीजद युवा नेता प्रणव बलवंतराय पर हुआ सुनियोजित हमला राज्य की कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति को दर्शाता है। अगर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। सरकार की निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैया ऐसे असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रहा है। तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इसके बाद मंत्री संपद स्वाईं ने इस बयान को पाखंडपूर्ण बताया और पलटवार करते हुए कहा कि इतिश्री, बेबीना या ममिता जैसे मामलों के समय नवीन बाबू कहां थे? तब कानून व्यवस्था की स्थिति क्या थी?
बीजद पर मंत्री का तंज
स्वाईं ने आरोप लगाया कि बलवंतराय पर हमला खुद बीजद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था, जिससे पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता का पर्दाफाश होता है।
उन्होंने कहा कि नवीन बाबू को अपनी पार्टी की गिरती स्थिति पर आत्ममंथन करना चाहिए। बीजद अब अपने ही कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण खो चुकी है। पार्टी में अब न ढांचा बचा है, न एकता।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
