-
भुवनेश्वर से पांच नये संक्रमित, संक्रमितों में एक मेडिकल अधिकारी
भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खुर्दा जिला प्रशासन ने आगामी 30 जून तक खुर्दा सबडिविजन को दोपहर दो बजे से सुबह छह बजे तक शटडाउन करने का निर्णय किया है. खुर्दा के जिलाधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे तक दुकानें खुल सकेंगी. दोपहर दो बजे के बाद मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप आदि को खोलने की अनुमति होगी. इसके बाद केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही अनुमति होगी. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) इलाके के पांच लोग आज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें से तीन घर में संगरोध में थे, जबकि दो लोग स्थानीय कांटैक्ट के कारण संक्रमित हुए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद भुवनेश्वर में कोरोना के मामले बढ़कर 132 हो गई है. भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. आज संक्रमित पाये गए मरीजों में भुवनेश्वर सत्यनगर इलाके का 36 साल के एक युवक है. वह दिल्ली से लौटा था. इसी तरह जयदेव बिहार निंरकारी नगर इलाके का 22 साल का युवा भी संक्रमित पाया गया है. वह भी दिल्ली से लौटा था. पटिया के श्रीविहार इलाके के 25 वर्षीय महिला भी संक्रमित पायी गयी है. उनके परिवार के लोग पहले से संक्रमित होने के कारण वह संक्रमित हुए हैं. ये सभी अपने घर में संगरोध में थे. इसके अलावा डुमडुमा हाउसिंग बोर्ड कालोनी इलाके का एक 37 वर्षीय व्य़क्ति पूर्व में संक्रमित व्य़क्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है. भुवनेश्वर में केन्द्र सरकार के अस्पताल में कार्यरत एक मेडिकल अधिकारी भी संक्रमित हुए है.