Sun. Apr 13th, 2025
  • पांच जिला परिषद सदस्य, 41 पंचायत समिति सदस्य, 45 सरपंच और 272 वार्ड सदस्यों के लिए होंगे उपचुनाव

  • के विभिन्न पंचायतों के 771 वार्डों में नए सिरे से होगा चुनाव

भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने पंचायत राज संस्थाओं (पीआरआई) में 1,134 रिक्त पदों को भरने के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, पांच जिला परिषद (जेडपी) सदस्य, 41 पंचायत समिति सदस्य, 45 सरपंच और 272 वार्ड सदस्यों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे। साथ ही राज्य के विभिन्न पंचायतों के 771 वार्डों में नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे। बयान में बताया गया है कि वर्ष 2022 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान आरक्षित वर्ग के लिए निर्धारित इन 771 वार्डों में किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा था। अब संबंधित जिला कलेक्टरों द्वारा इन वार्डों को ‘अनारक्षित’ घोषित करने के बाद नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि संबंधित वार्डों के नवीनतम मतदाता सूची से विभाजन की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच पूरी की जाएगी। 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत मुख्यालयों में वार्ड-वार प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद, 30 अप्रैल तक आपत्तियां और दावे दाखिल किए जा सकेंगे। इन पर निर्णय 2 मई से 5 मई के बीच लिया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 6 मई को प्रकाशित की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि उपचुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *