-
एसजेटीए प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी ने दिया भरोसा
पुरी। पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर श्रीमंदिर के रत्न भंडार में जारी मरम्मत कार्य अब अंतिम चरण में है और इसके रथयात्रा से पहले पूरा होने की संभावना है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजीटीए) के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अरविंद पाढ़ी ने यह जानकारी दी।
पाढ़ी ने हाल ही में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की पुरी शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि अंतः रत्न भंडार की मरम्मत लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि फर्श की संरचना के नवीनीकरण का कार्य अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि बाह्य रत्न भंडार की क्षतिग्रस्त पत्थरों को बदला जा चुका है। जगमोहन के मंच पर कमजोर हो चुके कई पत्थरों को भी मजबूती दी गई है। खास बात यह रही कि अंतः रत्न भंडार में 5 नए स्टेनलेस स्टील बीम लगाए गए हैं, जिससे संरचना को और मजबूत किया गया है।
पाढ़ी ने कहा कि रथयात्रा जैसे भव्य और श्रद्धा से जुड़े पर्व के पहले यह कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे श्रद्धालु पूरी निश्चिंतता के साथ दर्शन कर सकेंगे।
संस्कृति और परंपरा की रक्षा
पुरी श्रीमंदिर ओडिशा की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। रत्न भंडार की मरम्मत का कार्य केवल एक संरचनात्मक पहलू नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा की रक्षा का एक प्रयास भी है।