Tue. Apr 15th, 2025
NADDA ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना शुरू
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ

  • बीजद सरकार पर बोला तीखा हमला

  • कहा-आयुष्मान भारत लागू न करने का कारण था नवीन पटनायक का व्यक्तिगत अहंकार

कटक। ओडिशा में बहुप्रतीक्षित आयुष्मान भारत योजना की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को कटक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की। इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा व केवी सिंहदेव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
अब राज्य के तीन करोड़ से अधिक लोगों को देशभर के अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। यह योजना न सिर्फ स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि भाजपा सरकार के चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में भी अहम उपलब्धि मानी जा रही है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर तीखा हमला बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना को लागू न करने का निर्णय पटनायक के व्यक्तिगत अहंकार का परिणाम था, जिसका खामियाजा बीजेडी सरकार को जनसमर्थन खोकर भुगतना पड़ा।
कटक में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के भव्य शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों को याद दिलाया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में रांची से शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक मुफ्त स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद नवीन पटनायक ने ओडिशा में इस योजना को लागू नहीं किया।
नवीन से हमने कई बार अनुरोध किया
नड्डा ने कहा कि हमने कई बार अनुरोध किया। यहां तक कि वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल ओराम को भी उनसे बात करने को कहा, लेकिन नवीन बाबू ने न हमें सुना, न ओडिशा की जनता की बात मानी। उनके अहंकार ने राज्य को जीवनदायिनी योजना से वंचित रखा।
जेपी नड्डा ने कहा कि उस समय ओडिशा उन तीन राज्यों में शामिल था (दिल्ली और पश्चिम बंगाल सहित) जिन्होंने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से मना कर दिया था। लेकिन जनता ने इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया और उन्हें घर बैठा दिया और हमें जनादेश दिया।
नड्डा ने जोर देकर कहा कि अब जब ओडिशा में भाजपा की सरकार बन चुकी है, राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई है, नड्डा ने घोषणा की और इसे राज्य की जनता के लिए एक बड़ी जीत बताया।
अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए नड्डा ने कहा कि हमने केजरीवाल से भी इस योजना को दिल्ली में लागू करने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने भी इसे अनदेखा किया। आज जनता ने वहां भी जवाब दे दिया, अब दिल्ली में भी हमारी सरकार है।
पश्चिम बंगाल के लिए चेतावनी
भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वहां भी कमल खिले। हम सुनिश्चित करेंगे कि आयुष्मान भारत पश्चिम बंगाल तक पहुंचे। राजनीतिक अहंकार के कारण किसी राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं रखा जा सकता।
जेपी नड्डा ने इस मौके पर यह भी कहा कि भाजपा अब जनकल्याण योजनाओं और केंद्र की योजनाओं को राज्यों में पहुंचाने को प्राथमिकता दे रही है, खासकर उन राज्यों में जहां विपक्षी दल अब तक इन्हें लागू करने से इनकार करते रहे हैं।
ओडिशा में ऐतिहासिक शुभारंभ
नड्डा ने कहा कि यह ओडिशा की जनता के लिए ऐतिहासिक दिन है। चुनाव पूर्व हमने वादा किया था कि राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे और नई सरकार ने वह वादा निभाया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। यह बीमा नहीं बल्कि ‘एश्योरेंस’ योजना है — यानी कोई बीमा कंपनी यह तय नहीं करेगी कि मरीज को इलाज मिलेगा या नहीं, यह फैसला डॉक्टर करेंगे।
30,000 अस्पताल योजना से जुड़े
उन्होंने बताया कि देशभर में 30,000 अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण ओडिशा में अब इसे लागू किया गया है।
ओडिशा के लिए विशेष लाभ
• महिलाओं को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज मिलेगा।
• देशभर में अब तक 8.90 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत इलाज मिला है।
• ओडिशा के 3 करोड़ से अधिक लोग अब इस योजना से जुड़े हैं।
• 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को भी इस योजना के तहत अब 5 लाख रुपये का कवर मिलेगा।
• ओडिशा के जो लोग देश के अन्य राज्यों जैसे मुंबई, तमिलनाडु, केरल आदि में काम करते हैं, वे अब पूरे देश में इस योजना के तहत इलाज ले सकेंगे।
नड्डा ने कहा कि योजना के लागू होने से लोगों का “आउट-ऑफ-पॉकेट एक्सपेंडिचर” यानी जेब से खर्च में काफी कमी आई है और भविष्य में इसे और घटाने का प्रयास रहेगा।
विधायक-सांसद गांव-गांव जाकर मदद करें
नड्डा ने सांसदों और विधायकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद करें ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अब तक देशभर में 8.90 करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं। पहले औसतन एक व्यक्ति की चिकित्सा पर 62 रुपये खर्च होता था, जो अब 39 रुपये हो गया है। केंद्र सरकार ने ओडिशा को 1,411 करोड़ रुपये की सहायता बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दी है। नड्डा ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विकास योजनाओं में बाधा डालेंगे, वहां सिंगल इंजन की सरकार का अंत होगा और डबल इंजन सरकार आएगी।

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *