कटक. मंगलवार बालू बाजार स्थित मारवाड़ी विद्यालय के परिसर स्थित कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय में दोपहर एक बजे कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में मंच का संचालन सलाहकार रमन बगड़िया ने किया. कार्यक्रम के अतिथि डॉ अनीता पटनायक (सुपरिटेंडेंट पीबीसीएच) कटक, भास्कर चंद्र साहू (रिटायर्ड जस्टिस) डिस्टिक एंड सेशन कोर्ट कटक, सुभाष सिंह (राज्यसभा सांसद), विजय खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष कटक मारवाड़ी समाज, प्रदीप कुमार पटनायक (अधिवक्ता), रंजन विश्वाल (पूर्व कॉरपोरेटर), पुरीघाट आईआईसी रश्मि रंजन साहू, बदामबाड़ी आईआईसी हिमांशु स्वाई, मंगलाबाग आईआईसी अमिताभ महापात्र, एसीपी एसएन मूली, कटक बड़ा मेडिकल की सेविका को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया. साथ ही पत्रकार हेमंत तिवारी, शेषनाथ राय, शैलेश कुमार वर्मा, सुधाकर साही, मनोज जैन, संजय शर्मा समेत कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. सभा की अध्यक्षता कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने की. सभा में कार्यक्रम में सहयोग हेमंत अग्रवाल (सचिव), मनोज विजयवर्गीय, अनिल कमानी, पवन सेन, हरीश शर्मा, धूलवो , दिलीप, मनोज आदि अनेकानेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता एवं सहयोग प्रदान किया.
मीडिया सलाहकार कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि तेरापंथी समाज से मुकेश सेठिया, मोहन लाल सिंघी, माहेश्वरी समाज से राधाकिशन सदानी, हरिराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट, अजय कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, महेंद्र कुमार मोदी, अरुण कुमार मोदी तथा सिंघानिया परिवार से राजकुमार सिंघानिया, अशोक कुमार सिंघानिया, राज किशोर अग्रवाल, गोपीनाथजी मंदिर से सज्जन कुमार केजरीवाल, जोहरीमल गजानन के सत्यनारायण अग्रवाल, कटक मारवाड़ी समाज नारी शक्ति की सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, अनेकानेक दानदाताओं गोयंका परिवार से विजय कुमार ,अजय कुमार, प्रदीप कुमार, सतीश कुमार, नरेश कुमार, एवं सुरेश कुमार, नंदकिशोर टेबरीबाल, भाई लक्ष्मण आदि अनेक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात सह भोज का आयोजन सभी ने साथ मिलकर किया.