-
बीजू युवा जनता दल के सचिव ने लगाए गंभीर आरोप
-
कहा- सस्मिता पात्र को मानस ने दी थी सलाह

भुवनेश्वर। वक्फ बिल को समर्थन देने को लेकर बीजू जनता दल के राज्यसभा के सांसद मानस मंगराज को भी निशाना बनाया जाना शुरू हो गया है। बीजू युवा जनता दल के सचिव नील माधव मोहंती ने आज आरोप लगाया है कि वकफ बिल को समर्थन देने के लिए राज्यसभा सांसद मानस मंगराज ने डील की है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक ने स्पष्ट निर्देश दिय़ा था कि संसद में वकफ बिल का पार्टी विरोध करेगी, लेकिन ऐसा पूरी तरह से हुआ नहीं। हमने वाक्फ बिल के समर्थन के बाद सस्मिता पात्र से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि मानस मंगराज ने उन्हें विवेक का इस्तेमाल कर वोट करने के लिए सलाह दी थी। मोहंती ने आरोप लगाया कि मानस मंगराज भाजपा के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि बीजद खत्म हो जाए।
मोहंती ने कहा कि जो लोग पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ बीजू युवा जनता दल जोरदार विरोध करेगा।
मेरे खिलाफ लगाया गया आरोप निराधार – मानस
वक्फ बिल वोटिंग विवाद को लेकर नील माधव मोहंती द्वारा लगाए गए आरोपों को मानस मंगराज ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
मानस मंगराज ने कहा कि जो नील माधव नामक व्यक्ति ने मेरे बारे में जो भी बयान दिया है, मैं उन्हें नहीं जानता। मैं उन्हें दोषी नहीं ठहराता और सभी जानते हैं कि किसकी ओर से यह आरोप लगा रहे हैं।
सस्मित पात्र से नहीं हुई मेरी बात
उन्होंने आगे कहा कि सस्मित पात्र से इस मामले को लेकर मेरी किसी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने जो कुछ कहा है, उस पर मुझे विश्वास नहीं है। इसलिए सस्मित पात्र ने ऐसा कहा होगा, यह विश्वास मैं नहीं कर पा रहा हूं। मानस मंगराज ने कहा कि यदि सस्मित पात्र से इस बारे में पूछा जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के मुखिया नवीन पटनायक ने स्पष्ट निर्देश दिय़ा था कि संसद में वकफ बिल का पार्टी विरोध करेगी, लेकिन ऐसा पूरी तरह से हुआ नहीं। हमने वाक्फ बिल के समर्थन के बाद सस्मिता पात्र से संपर्क किया था। उन्होंने बताया कि मानस मंगराज ने उन्हें विवेक का इस्तेमाल कर वोट करने के लिए सलाह दी थी। मोहंती ने आरोप लगाया कि मानस मंगराज भाजपा के दलाल के रूप में काम कर रहे हैं और वे चाहते हैं कि बीजद खत्म हो जाए।
मोहंती ने कहा कि जो लोग पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ बीजू युवा जनता दल जोरदार विरोध करेगा।
मेरे खिलाफ लगाया गया आरोप निराधार – मानस
वक्फ बिल वोटिंग विवाद को लेकर नील माधव मोहंती द्वारा लगाए गए आरोपों को मानस मंगराज ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
मानस मंगराज ने कहा कि जो नील माधव नामक व्यक्ति ने मेरे बारे में जो भी बयान दिया है, मैं उन्हें नहीं जानता। मैं उन्हें दोषी नहीं ठहराता और सभी जानते हैं कि किसकी ओर से यह आरोप लगा रहे हैं।
सस्मित पात्र से नहीं हुई मेरी बात
उन्होंने आगे कहा कि सस्मित पात्र से इस मामले को लेकर मेरी किसी प्रकार की बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने जो कुछ कहा है, उस पर मुझे विश्वास नहीं है। इसलिए सस्मित पात्र ने ऐसा कहा होगा, यह विश्वास मैं नहीं कर पा रहा हूं। मानस मंगराज ने कहा कि यदि सस्मित पात्र से इस बारे में पूछा जाए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।