Home / Odisha / एनआईआरएफ की रैकिंग जारी, सोआ विश्वविद्यालय टाप-20 में

एनआईआरएफ की रैकिंग जारी, सोआ विश्वविद्यालय टाप-20 में

भुवनेश्वर. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग जारी हो गयी है. इसमें शिक्षा संस्थान ‘ओ अंसुधान डीम्ड’ विश्वविद्यालय टाप-20 में है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा रमेश पोखरियाल के निशंक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की थी. पोखरियाल द्वारा जारी सूची के अनुसार, ओडिशा का सोआ डीम्ड विश्वविद्यालय इस वर्ष विश्वविद्यालय श्रेणी में 20वें स्थान पर है और देश में समग्र संस्थानों की श्रेणी में 38वें स्थान पर है. इसके साथ ही सोआ, जिसे 2017 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डीम्ड होने का दर्जा दिया था, इस वर्ष ओडिशा में विश्वविद्यालय की श्रेणी में लगातार पांचवें वर्ष 53.10 अंक प्राप्त कर शीर्ष संस्थान बना रहा. 2016 में एनआईआरएफ रैंकिंग पेश किए जाने के बाद सोआ तीसरी बार देश के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में शामिल हुआ है. इंजीनियरिंग श्रेणी में सोआ को 34वां स्थान दिया गया है, जबकि मेडिकल कालेजों की श्रेणी में इसे इस वर्ष देश में 23वां स्थान दिया गया. इस वर्ष पहली बार रैंकिंग प्रक्रिया में प्रवेश करने वाले सोआ के दंत विज्ञान संकाय को राष्ट्रीय स्तर पर 12वीं रैंक दी गई है. 2020 के लिए नई रैंकिंग के अनुसार, विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान और दंत विज्ञान के संकाय ओडिशा में शीर्ष स्थान पर हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड रिसर्च (आईटीईआर) सोआ का इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस) और सम हॉस्पिटल और इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज (आईडीएस) क्रमशः यूनिवर्सिटी ऑफ फैकल्टी ऑफ मेडिकल एंड डेंटल साइंस हैं.
विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वीसी प्रो अशोक कुमार महापात्र ने कहा कि यह सफलता संकायों, शोधकर्ताओं और अन्य सभी जो इससे जुड़े हुए द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले साल रैंकिंग की सीढ़ी में सोआ की वृद्धि में मदद करने के लिए सभी संबंधित और भी अधिक कठिन प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आज देश के बेहतरीन विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है.
सोआ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो मनोजरंजन नायक ने कहा कि रैंकिंग में सुधार निश्चित रूप से इसके सभी कर्मचारियों को भविष्य में अधिक से अधिक लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा. मैं इस सफलता के लिए उनमें से प्रत्येक को बधाई देता हूं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *