-
भुवनेश्वर के श्री राम मंदिर में पत्नी के साथ की पूजा-अर्चना
भुवनेश्वर। राम नवमी के पावन अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपनी पत्नी के साथ सोमवार को भुवनेश्वर स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर में जाकर भगवान श्रीराम के दर्शन किए। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की और राज्य के लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम नवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सत्य, धर्म और मर्यादा के प्रतीक भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने जनता से भी आह्वान किया कि वे भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में सद्भाव और भाईचारा बनाए रखें।
मुख्यमंत्री माझी की उपस्थिति से मंदिर में विशेष उत्साह का माहौल रहा। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।