Home / Odisha / मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर दी बधाई

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर दी बधाई

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। पार्टी के प्रत्येक सदस्य, कार्यकर्ता और नेतृत्व के समर्पित प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में एक आंदोलन के बन गई है।

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के लिए अनमोल योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और महापुरुषों के दृढ़ निष्ठा और त्याग को स्मरण करते हुए हम एकजुट होकर काम करें। हम सभी को एक साथ मिलकर एक विकसित भारत और विकसित ओडिशा के निर्माण के संकल्प को और मजबूत करना है।

Share this news

About desk

Check Also

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बीएमएस नेता से की मुलाकात

    मिड-डे मील कर्मियों के कल्याण पर चर्चा भुवनेश्वर। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *