-
सांसद बलभद्र माझी का तीखा हमला
-
कहा – पार्टी में न विचारधारा बची, न दिशा
-
2009 में बीजद ने भाजपा के साथ किया धोखा: माझी
भुवनेश्वर। ओडिशा की सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के मौजूदा सांसद बलभद्र माझी ने बीजू जनता दल (बीजद) पर जोरदार हमला बोलते हुए दावा किया है कि बीजद का जल्द ही ओडिशा की राजनीति से संपूर्ण सफाया हो जाएगा। उन्होंने पार्टी पर विचारधारा की कमी, अनुभवहीन नेतृत्व और दिशाहीनता के गंभीर आरोप लगाए।
मीडिया से बात करते हुए माझी ने कहा कि बीजद में अब न पारदर्शिता बची है, न ही कोई दिशा या नीति। पार्टी का कोई स्पष्ट विचार या लक्ष्य नहीं रह गया है। उन्होंने याद दिलाया कि 1997 में बीजद ने भाजपा की मदद से ओडिशा की सत्ता में कदम रखा था, लेकिन 2009 में उसी भाजपा को धोखा दिया गया।
माझी ने बीजद के मौजूदा नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने कभी वार्ड मेंबर का भी चुनाव नहीं लड़ा, वह आज पार्टी के केंद्र में बैठा है। उसमें न तो जनसेवा का अनुभव है, न ही कोई राजनीतिक रणनीति समझने की क्षमता।
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके निशाने पर बीजद के सत्ता के करीबी लेकिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि न होने वाले सलाहकार और रणनीतिकार माने जा रहे हैं।
इस बार जनता दिखाएगी बीजद को बाहर का रास्ता
माझी ने कहा कि बीजद में न तो नेतृत्व है, न स्पष्टता। भाजपा के समर्थन से ही बीजद संगठन खड़ा कर पाई थी। 2009 में पीठ में छुरा घोंपने का जवाब अब मिलने वाला है। नवीन पटनायक तब भी संगठन संभालने की स्थिति में नहीं थे, आज भी नहीं हैं। ओडिशा की जनता सब देख रही है। इस बार बीजद को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। बीजद की ओर से माझी के इस तीखे हमले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।