-
पीएम-जनमन योजना के तहत 26 नई सड़कों और 2 बड़े पुलों को मंजूरी मिली
-
69.65 करोड़ रुपये हुए मंजूर, 63 किलोमीटर से अधिक लंबाई में होगा निर्माण

नई दिल्ली/भुवनेश्वर। रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को बड़ी सौगात दी है। ग्रामीण संपर्क को बेहतर बनाने और ओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत राज्य में 26 नई सड़क परियोजनाओं और 2 लंबी दूरी के पुलों को मंजूरी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन परियोजनाओं के लिए केंद्र द्वारा ओडिशा को 69.65 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि से 63.271 किलोमीटर लंबाई की सड़कों और दो लॉन्ग स्पैन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
पहले से स्वीकृत परियोजनाओं में भी हुआ इजाफा
इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्य में 66 सड़कें (211.14 किलोमीटर) और 4 लॉन्ग स्पैन ब्रिजों को 219.40 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति दी जा चुकी है। इस तरह पीएम-जनमन के तहत ओडिशा में ग्रामीण अधोसंरचना में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।
संपर्क सुविधा बढ़ाना है लक्ष्य
सूत्रों के अनुसार, इन परियोजनाओं का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की बस्तियों को हर मौसम में संपर्क योग्य बनाना है। इससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजार और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच आसान होगी, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बताया गया है कि यह पहल सरकार के विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप है।
75 कमजोर जनजातीय समुदायों को बुनियादी सुविधाएं
पीएम-जनमन योजना का लक्ष्य देश के 18 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में फैले 75 विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदायों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए 24,104 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। इस योजना में 9 मंत्रालयों द्वारा 11 महत्वपूर्ण पहलें चलाई जा रही हैं, जिनमें सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सड़क एवं दूरसंचार संपर्क, विद्युतीकरण और टिकाऊ आजीविका के अवसर शामिल हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
