Home / Odisha / जयनारायण मिश्र पर पुलिस अफसर को धमकाने का आरोप 

जयनारायण मिश्र पर पुलिस अफसर को धमकाने का आरोप 

  • फोन पर गाली-गलौज और तलवार जब्ती को लेकर दी धमकी, एफआईआर वायरल

संबलपुर। संबलपुर के वरिष्ठ भाजपा विधायक जय नारायण मिश्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। शहर के टाउन थाना में उनके खिलाफ दर्ज एक एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन पर एक पुलिस अधिकारी को फोन पर अपशब्द कहने और धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

एफआईआर के अनुसार, टाउन थाना प्रभारी सुब्रत कुमार मेहर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 3 अप्रैल की सुबह हनुमान जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा चल रही थी, तभी विधायक ने उन्हें फोन किया और तलवार जब्ती के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए गाली-गलौज की और धमकी दी।

तलवार जब्ती बनी विवाद की जड़ 

इससे पहले, 2 अप्रैल की शाम शहर में निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने दो तलवारें जब्त की थीं। इस संबंध में केस भी दर्ज हुआ। एफआईआर में कहा गया है कि इसी कार्रवाई से नाराज होकर विधायक ने थानेदार को फोन किया और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

ना पुलिस की प्रतिक्रिया, ना विधायक का स्पष्टीकरण 

खबर लिखे जाने तक वायरल एफआईआर के बाद भी ना पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है और ना ही विधायक जय नारायण मिश्र ने सार्वजनिक रूप से कुछ कहा है। हालांकि, मीडिया से बातचीत में मिश्र ने एफआईआर की जानकारी से इनकार किया और कहा कि उन्हें अभी तक पुलिस की ओर से कोई नोटिस नहीं मिली है।

राजनीतिक गलियारों में हलचल 

इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। विरोधी दलों ने इसे जनप्रतिनिधियों की भाषा और आचरण पर सवाल उठाने वाला मामला बताया है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा यूनिवर्सिटी संशोधन कानून का शैक्षिक महासंघ ने स्वागत किया

 विश्वविद्यालयों को खोई हुई स्वायत्तता पुनः प्राप्त होगी – डॉ नारायण मोहंती भुवनेश्वर। राज्य विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *