-
विधायक गणेश्वर बेहरा का हमला, सांसद सस्मित पात्र से माफी की मांग
-
कहा-यह कदम पार्टी के लिए शर्मनाक और नुकसानदायक
भुवनेश्वर। वक्फ बिल पर बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद सस्मित पात्र द्वारा संसद में दिए गए समर्थन के बाद पार्टी में भितरघात और असंतोष गहराता जा रहा है। अब वरिष्ठ विधायक गणेश्वर बेहरा ने खुल कर पात्र की आलोचना की है और उन्हें पार्टी के भीतर मचे इस घमासान का जिम्मेदार ठहराते हुए माफी की मांग की है।
गणेश्वर बेहरा ने कहा कि संसद में जो हुआ वह बीजद के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और नुकसानदायक है। सस्मित पात्र को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने बिना अनुमति के ऐसा संवेदनशील बिल समर्थन किया, जो पार्टी के रुख के खिलाफ था। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
48 घंटे में कैसे बदल गया फैसला?
बेहरा ने बताया कि सस्मित पात्र ने खुद बिल के खिलाफ वोटिंग की बात कही थी, लेकिन 48 घंटे के अंदर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। यह फैसला उनका व्यक्तिगत था, न कि पार्टी का। यह घोर अनुशासनहीनता है। सस्मित पात्र जवाबदेह हैं। जो नेता उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वे बिल्कुल सही हैं।
पार्टी से बगावत का हक किसे है?
बेहरा ने कहा कि सवाल यह है कि क्या एक सांसद को पार्टी के रुख के खिलाफ जाकर फैसला लेने का अधिकार है? क्या सस्मित पात्र पार्टी से बड़े हो गए हैं? उन्होंने पार्टी की छवि को ठेस पहुंचाई है, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।