-
ओडिशा में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी
-
तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी
भुवनेश्वर। ओडिशा में जारी भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। यह मौसम परिवर्तन 5 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा।
अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दिन कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, कलाहांडी, कंधमाल, बौध, अनुगूल, मयूरभंज, केंदुझर, रायगड़ा जिले प्रभावित होंगे। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।
दो अप्रैल ऐसे ही मौसम से कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर, रायगड़ा, कलाहांडी, नुआपड़ा, बलांगीर, कंधमाल, बौध, अनुगूल प्रभावित होंगे। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।
तीन अप्रैल से तेज होगी हवा
तीन अप्रैल हो आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। इससे सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, देवगढ़, अनुगूल, बरगढ़, बौध, सोनपुर, बलांगीर, नुआपड़ा, कलाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट जिले प्रभावित होंगे। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।
चार अप्रैल को आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इससे सोनपुर, बौध, नुआपड़ा, बलांगीर, कलाहांडी, कंधमाल, नवरंगपुर, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि जिले प्रभावित होंगे। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है। इस दिन कोरापुट, नवरंगपुर, कंधमाल, कलाहांडी, बौध जिलों में ओलावृष्टि की संभावना।
पांच अप्रैल को आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दिन प्रभावित होने वाले जिलों में मयूरभंज, केंदुझर, रायगड़ा, कोरापुट, मालकानगिरि, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति शामिल हैं। इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गई है।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने के दौरान घरों में सुरक्षित रहने, कमजोर संरचनाओं और पेड़ों से दूर रहने की सलाह दी। इसके साथ ही कहा गया है कि मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और अपडेट्स पर नजर रखें।