-
मौत का कारण नहीं चला पता
भुवनेश्वर. ओडिशा के केन्दुझर जिले के चंपुआ रेंज जोड़ा फारेस्ट बीट के पास गुरुवेड़ा सुरक्षित जंगल में दो हाथियों के शव मिले हैं. स्थानीय लोगों ने इन हाथियों के शव को देखने के बाद वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर शवों को बरामद किया. इसमें एक नर हाथी तथा एक मादा हाथी है.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नर हाथी की आयु लगभग 22 साल थी, जबकि मदा हाथी की आयु 20 साल के आसपास थी. नर हाथी का दांत निकाल लिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दांतों को निकालने के लिए उनकी हत्या किये जाने की आशंका है. उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.