-
100 अंकों की जगह 94 अंकों के प्रश्न
-
पत्रकारिता और जनसंचार खंड में गड़बड़ी
भुवनेश्वर। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) द्वारा 29 और 30 मार्च को आयोजित सब-डिविजनल इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (एसडीआईपीआरओ) ओआईएस परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र में त्रुटि की शिकायत की है, जिसमें 100 अंकों के बजाय कुल 94 अंकों के प्रश्न दिए गए।
जानकारी के मुताबिक, पत्रकारिता और जनसंचार खंड में प्रश्नों का कुल अंक 100 होना चाहिए था, लेकिन इसमें केवल 94 अंकों के ही प्रश्न पूछे गए। इस गलती से परीक्षार्थियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
अभ्यर्थियों में तनाव
कई अभ्यर्थियों ने इस गलती पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि इन 6 अंकों की कमी से उनके अंतिम स्कोर और रैंकिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। छात्रों ने संबंधित अधिकारियों से इस गलती को शीघ्र ठीक करने की मांग की है ताकि परिणाम की निष्पक्षता बनी रहे।
एक अभ्यर्थी ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि यह हमारे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है, और इस तरह की गलती हमारे करियर पर असर डाल सकती है।
यह परीक्षा पेशेवर अवसरों के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए इसकी निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। अभ्यर्थी उम्मीद कर रहे हैं कि ओपीएससी इस मुद्दे का शीघ्र समाधान करेगा ताकि सभी के लिए निष्पक्ष मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।
खबर लिखे जाने तक ओपीएससी ने इस गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था।