Sat. Apr 19th, 2025
  •  विधायकों के निलंबन और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगाई गुहार

भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति से मुलाकात की। मुलाकात में दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें विधानसभा से 14 कांग्रेस विधायकों का निलंबन और राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध शामिल थे।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना ने आरोप लगाया कि विधायकों को अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित किया गया है, जबकि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की जांच के लिए सदन समिति गठित करने की मांग की जा रही थी। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर ध्यान देंगे।

महिला आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग 

प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया कि ओडिशा राज्य महिला आयोग के लिए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए, जो कई दिनों से बिना अध्यक्ष के कार्य कर रहा है।

कांग्रेस का सरकार पर आरोप 

कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि सरकार महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे राज्य की नकारात्मक छवि बन रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो सदन समिति का गठन किया और न ही कोई वैकल्पिक उपाय अपनाया। यहां तक कि एक टास्क फोर्स या मंत्रीस्तरीय समिति भी गठित नहीं की गई। सरकार एक बड़े मुद्दे को नजरअंदाज करना चाहती है।

राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात 

जयपुर विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने कहा कि कांग्रेस जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर निलंबित विधायकों के लिए न्याय की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि विधायकों को विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने का अधिकार है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता निरंजन पटनायक, जयदेव जेना, शरत राउत, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता रामचंद्र काडाम और अन्य पार्टी विधायक शामिल थे।

Share this news