-
शनिवार व रविवार का शटडाउन रहेगा जारी
-
कोरोना के सामाजिक विस्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन का कड़ा निर्णय
ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के कारण गंजाम जिला प्रशासन ने कड़ा निर्णय लेते हुए आगामी 30 जून तक लाकडाउन की घोषणा की है. जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में आगामी 30 तक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह सात बजे से दिन के 12 बजे तक आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी.
दोपहर 12 बजे के बाद जरुरी काम न होने पर घर से बाहर न निकलने की हिदायद दी गई है. 12 बजे के बाद बसें, टैक्सी व आटो का परिचालन नहीं होगा. उन्होंने बताया कि रात के सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यु जारी रहेगा. इसी तरह शनिवार व रविवार को राज्य सरकार द्वार घोषित शटडाउन भी जारी रहेगा. उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 682 है. हालांकि इनमें से 595 स्वस्थ हो चुके हैं और छह लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी जिले में 81 सक्रिय मामले हैं.