-
घरों के अंदर रहकर लोगों ने मनाया रज त्योहार
भुवनेश्वर. राज्य में अधिक कोरोना संक्रमित पाये जाने वाले 11 जिलों में रविवार को भी शटडाउन रहा. उधर रज त्योहार का पहला दिन भी फिका रहा. अपने घरों में ही रहकर लोगों ने रज त्योहार मनाया. शटडाउन के दौरान पेट्रोल पंप और दवा की दुकानें खुली थीं. बाकी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. आज भी राजधानी भुवनेश्वर में सार्वजनिक वाहन व्यवस्थाएं जैसी सीटी बस व आटो का परिचालन ठप रहा. पुलिस शनिवार की तरह आज सुबह से ही इस शटडाउन को लागू करवाने के लिए मुस्तैद दिखी. राजधानी समेत 11 जिलों में पुलिस विभिन्न चौकों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी. इस कारण दो पहिया वाहनों व कारों से आने वाले लोगों को रोककर पूछताछ करती रही. शटडाउन के कारण कम संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे. जिन जिलों में शटडाउन रहा, उनमें गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बलांगीर व खुर्दा जिले शामिल हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
