
भुवनेश्वर। जस्टिस हरिश टंडन ने आज उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री प्रभाती परिडा, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन उच्च न्यायालय के न्यायधीश, बार संघ के सदस्य और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
अपनी नियुक्ति से पहले, जस्टिस टंडन 13 अप्रैल 2010 से कोलकाता उच्च न्यायालय में न्यायधीश के रूप में कार्यरत थे।