कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, महासचिव दिनेश जोशी, वरिष्ठ सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला की उपस्थिति में मुख्य सलाहकार मोहनलाल सिंघी एवं वरिष्ठ सदस्य विजय तोदी के सहयोग से आज पुनः एससीबी मेडिकल कॉलेज में दो कमजोर व्यक्तियों को (जो लोग कभी और चल नहीं सकते) स्पाईनल इंजुरी वार्ड में दो व्हीलचेयर निःशुल्क प्रदान की गई.
इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश कमानी ने दानकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए समाज के सजग बन्धुओं को,करबद्ध निवेदन करते हुए कहा कि अभी और भी बहुत जरुरत मंद व्यक्ति हैं, जिन्हें व्हीलचेयर की सख्त आवश्यकता है. इसलिये जो भी इक्छुक दानदाता इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहें, वो कृपया समिति से सम्पर्क करें. इस कार्यक्रम में स्पाइनल इंजुरी वार्ड के सभी चिकिस्ताधीन रोगियों तथा उनके परिजनों को सूखा जलपान भी वितरित किया गया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
