-
कहा-पहले से आवेदन किये लोगों के लिए ही होगी यह प्रक्रिया
-
सितंबर माह से लिये जाएंगे नये आवेदन
-
इंटरस्टेट बस चलाने को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा
भुवनेश्वर. राज्य सरकार आगामी जुलाई माह से ड्राइविंग लाइसेंस व लर्निंग लाइसेंस के लिए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने पहले से आवेदन किया है, उनके लिए ही यह प्रक्रिया होगी. नये लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस व लर्निंग लाइसेंस के लिए ढाई–ढाई लाख आवेदन लंबित हैं. इसलिए पहले से आये आवेदनों पर ही टेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सितंबर माह से नये आवेदनों को लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. यह बातचीत के स्तर पर है.
उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों के लिए इंटरस्टेट बस चलाने के लिए अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ओएसआरटीसी बसें 66 मार्ग पर चलाये जा रहे हैं. इसमें से 20 मार्गों पर यात्रियों की संख्या काफी कम है.
रथयात्रा के दौरान बस चलाने संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस बारे में समय आने पर राज्य सरकार उचित निर्णय लेगी.